कोर्ट ने केंद्र से ऑक्सीजन सप्लाई और एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए की गईं तैयारियों पर रिपोर्ट मांगी,दोहराया- हम किसी भी हाईकोर्ट को सुनवाई से नहीं रोक रहे, लेकिन ये राष्ट्रीय संकट है- हम मूकदर्शक नहीं रह सकते
मिसाल-बेमिसाल: आडी कांकर निवासी सोहनसिंह ने पशुप्रेम का अनूठा उदाहरण पेश किया,पहले गांव के मवेशियों को जंगलों, ऊबड़-खाबड़ रास्ते और कंटीली झाड़ियाें से बामुश्किल निकलना पड़ता था