Header logo

Wednesday, June 24, 2020

राज्यसभा के 62 नए सदस्यों में से 44% पर आपराधिक मामले, इनमें कांग्रेस के 33%, भाजपा के 11% और एनसीपी के दोनों सांसद शामिल https://ift.tt/2B1GMqc

मानसून सत्र के लिए जब उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी, तो इसका स्वरूप कुछ बदला हुआ होगा। पहली बार सदन में एनडीए के 100 से ज्यादा सदस्य होंगे। लेकिन नए सदस्यों के शपथ पत्रों का विश्लेषण करें, तो पता चलता है कि राज्यसभा के लिए निर्वाचित 62 नए सांसदों में से 44% ने उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

इनमें 16 (26%) के खिलाफ सामान्य आपराधिक मामले, जबकि 11 (18%) के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, डकैती और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं।

2577 करोड़ की संपत्ति वाले अल्ला अयोध्या सबसे अमीर
आंध्र प्रदेश से चुने गए वाईएसआर कांग्रेस के अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी सबसे अमीर हैं। उनके पास करीब 2577 करोड़ की संपत्ति है। मणिपुर से निर्वाचित भाजपा सांसद महाराजा संजाओबा लिशेम्बा की संपत्ति सबसे कम (5,48,594 रु.) है।

सांसद पार्टी निर्वाचन क्षेत्र संपत्ति (रुपए में)
अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी वाईएसआरसी आंध्र प्रदेश 2577 करोड़
परिमल नथवानी वाईएसआरसी आंध्र प्रदेश 396 करोड़
ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा मध्यप्रदेश 379 करोड़


भाजपा के महाराजा संजाओबा लिशेम्बा के पास सबसे कम संपत्ति

सांसद पार्टी निर्वाचन क्षेत्र संपत्ति (रुपए में)
महाराजा संजाओबा लिशेम्बा भाजपा मणिपुर 5.48 लाख
अशोक गस्ती भाजपा कर्नाटक 19.40 लाख
अर्पिता घोष तृणमूल प. बंगाल 23.89 लाख


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Criminal cases on 44% of the 62 new members of Rajya Sabha, including 33% of Congress, 11% of BJP and both NCP MPs


from Dainik Bhaskar /national/news/criminal-cases-on-44-of-the-62-new-members-of-rajya-sabha-including-33-of-congress-11-of-bjp-and-both-ncp-mps-127441811.html

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...