Header logo

Sunday, July 26, 2020

20 साल में कितना बढ़ा भारत-पाकिस्तान का डिफेंस पर खर्च? दोनों सेनाओं में कौन कहां कितना भारी https://ift.tt/30PGH1E

आज विजय दिवस है। करगिल युद्ध में भारत की जीत के 21 साल हो चुके हैं। इन 21 सालों में कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी। पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों से निपटने के लिए भारत ने पिछले 20 साल में अपने डिफेंस बजट में 5 गुना की बढ़ोत्तरी की है। पाकिस्तान ने भी इन 20 सालों में अपना डिफेंस बजट तीन गुना कर लिया। हालांकि, आज भी उसका कुल डिफेंस बजट भारत के डिफेंस बजट का सिर्फ 14% है।

करगिल के बाद दोनों देशों का डिफेंस बजट कैसे बढ़ा? आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में दोनों की ताकत कैसी है? न्यूक्लियर और मिसाइल पावर में कौन आगे है? इस रिपोर्ट में हम इन सभी सवालों का जवाब देंगे।

भारत और पाकिस्तान दोनों के पास न्यूक्लियर वेपन हैं। भारत की 'नो फर्स्ट यूज' की परमाणु नीति है। वहीं, पाकिस्तान इस नीति को नकारता है। फिलहाल दोनों के पास लगभग बराबर न्यूक्लियर वॉर-हेड हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुताबिक, इस वक्त भारत के पास करीब 150 तो पाकिस्तान के पास 160 न्यूक्लियर वॉर-हेड हैं।

करगिल के वक्त हमारा डिफेंस बजट जितना था, पाकिस्तान का आज भी उतना बजट नहीं

करगिल के वक्त भारत का डिफेंस बजट 104 हजार करोड़ रुपए का था। वहीं, पाकिस्तान का डिफेंस बजट 23 हजार करोड़ रुपए का था। 20 साल में पाकिस्तान का डिफेंस बजट बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया। यानी, आज भी पाकिस्तान का डिफेंस बजट 1999 के हमारे डिफेंस बजट से 27 हजार करोड़ कम है।

20 साल में भारत ने आर्म्ड फोर्स में 7 लाख का इजाफा किया, पाकिस्तान सिर्फ एक लाख बढ़ा पाया

भारत आर्म्ड फोर्स के हिसाब से पाकिस्तान से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। 1999 में भारत की आर्म फोर्सेज की संख्या जहां 23 लाख के आसपास थी। 2019 में यह बढ़कर 30 लाख से ऊपर हो गई। यानी, 20 साल में 7 लाख का इजाफा। वहीं, पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्सेज की संख्या 1999 में 8 लाख थी जो अब 9 लाख ही है।

भारत के पास 14,44,000 एक्टिव सेना के अलावा 21,00,000 रिज़र्व सेना भी है जो किसी भी इमरजेंसी के समय एक्टिव सेना में मर्ज हो सकती है। जबकि पाकिस्तान के पास 6,54,000 एक्टिव सेना और 5,50,000 रिज़र्व सेना है। इस लिहाज से भारत की आर्मी पाकिस्तान की आर्मी से तीन गुना से ज्यादा पावरफुल है।

भारत की अग्नि-3 पाकिस्तान के शाहीन से दो गुना ताकतवर

सेंटर फॉर स्ट्रेटिजिक स्टडीज के मुताबिक, भारत के पास 9 बैलिस्टिक मिसाइल हैं जिसमें अग्नि-3 भी है। अग्नि-3 भारत की सबसे आधुनिक और ताकतवर मिसाइल है। जो पाकिस्तान के सबसे ताकतवर मिसाइल शाहीन-2 की तुलना में ज्यादा ताकतवर है। भारत की अग्नि-3 न्यूक्लियर बैलिस्टिक के साथ 3000 से 5000 किलोमीटर तक मार कर सकती है, जबकि पाकिस्तान की शाहीन-2 सिर्फ 2000 किलोमीटर तक मार कर सकती है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India Army Vs Paksitan News: Kargil Vijay Diwas 2020 | Know Whose Army Is Powerful India Or Pakistan, Comparison Military Strength and Defence Budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WSlNOo

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...