Header logo

Sunday, July 26, 2020

शुरुआती 50 लाख मरीज ठीक हाेने में 219 दिन लग गए थे, अगले 50 लाख सिर्फ 33 दिन में ठीक हाेकर घर लौटे https://ift.tt/2ZZFYvJ

काेराेनावायरस का संक्रमण भले लगातार तेज हाे रहा है, लेकिन यह अजेय नहीं है। इसे हराना मुमकिन है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके 98 लाख 27 हजार 775 मरीजों ने यह साबित भी किया है। दुनियाभर में राेज करीब दाे लाख मरीज ठीक हाे रहे हैं। ऐसे में दुनिया में काेराेना संक्रमण से मुक्त हाे चुके मरीजों का आंकड़ा रविवार काे एक कराेड़ के पार चला जाएगा।

राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने की दर संक्रमण बढ़ने और मौतों की दर से ज्यादा है। संक्रमण 10.5% की दर से बढ़ रहा है और मौतों का आंकड़ा बढ़ने की दर 5.6% है। लेकिन, ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 13% की दर से बढ़ रही है।

8 महीने में 1.60 लोग संक्रमित

आठ महीने में काेराेनावायरस दुनिया में 1.60 कराेड़ लाेगाें काे संक्रमित कर चुका है। लेकिन अभी एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 62 लाख है।

भारत में रिकवरी रेट और मृत्यु दर दुनिया के औसत से बेहतर

दुनिया में काेराेना से मरीजाें के ठीक हाेने की दर 61.1% है, जबकि मृत्यु दर 4% है। भारत में रिकवरी की दर 63.5 प्रतिशत है। यहां कुल 13.82 लाख मरीजाें में से 8.81 लाख ठीक हाे चुके हैं। भारत की मृत्यु दर दुनिया के मुकाबले काफी कम 2.3% प्रतिशत ही है।

  • दुनिया में संक्रमण 10.5% और माैतें 5.6% की दर से बढ़ रहीं, लेकिन मरीज ठीक हाेने की रफ्तार 13% है।
  • 20 दिन से रोज 1 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे; भारत में रिकवरी 30 हजार से ऊपर
  • भारत में सबसे अच्छा रिकवरी रेट दिल्ली में है। यहां 86.4% मरीज ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में 77.1%, तेलंगाना में 76.9%, गुजरात में 72.6%, तमिलनाडु में 71.7% और राजस्थान में 71.0% मरीज ठीक हो चुके हैं।
  • बेहतर रिकवरी वाले देश - कतर में सबसे ज्यादा 97% और तुर्की में 92% मरीज ठीक
  • इनकी रिकवरी सबसे खराब - अमेरिका में सबसे कम 47.7% मरीज ही ठीक हो पाए


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दुनिया में संक्रमण 10.5% और माैतें 5.6% की दर से बढ़ रहीं, लेकिन मरीज ठीक हाेने की रफ्तार 13% है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jQ3xPI

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...