Header logo

Friday, September 25, 2020

क्या अब स्कूल की किताबों पर भी जीएसटी लगाएगी मोदी सरकार ? सरकार ने इस दावे को फेक बताया https://ift.tt/3j50FxE

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब केंद्र सरकार ने स्कूल की किताबों पर भी टैक्स लगा दिया है। इस तरह भारत स्कूल की किताबों पर टैक्स लगाने वाला पहला देश बन गया है।

और सच क्या है ?

  • अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि अब भारत में स्कूल की किताबों पर भी टैक्स लगेगा।
  • पैसा बाजार.कॉम पर हमने जीएसटी के स्लैब की सूची चेक की। वस्तुओं के हिसाब से 5 अलग-अलग स्लैब हैं। लेकिन, किसी भी स्लैब में (किताब) पर लगने वाले टैक्स का जिक्र नहीं है।
  • पड़ताल के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स हमारे सामने आईं। जिनसे पता चलता है कि स्कूली किताबें तो दूर, किसी भी तरह की किताब पर भारत में जीएसटी या कोई अन्य टैक्स नहीं लगता।
  • केंद्र सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस दावे को फेक बताया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check: Will Modi government now impose GST on school books too? Know what is the truth of this claim


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ctLTOa

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...