Header logo

Saturday, December 26, 2020

एक पोर्टल, जिसकी मदद से शादी के कार्यक्रमों के लिए भारत सरकार की संपत्तियां बुक की जा सकेंगी https://ift.tt/3mTzruF

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक पोर्टल शुरू किया है। नाम है- https://ift.tt/2KAhbcQ जिस पर देशभर में मौजूद केंद्र सरकार की ऐसी तमाम संपत्तियों की जानकारी है। इन्हें आम आदमी भी शादी-ब्याह या ऐसे ही अन्य पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों के लिए किराए पर ले सकता है। इस पोर्टल पर सरकारी संपत्तियों की मौजूदा स्थिति का पता चलेगा। यानी वे कब उपलब्ध हैं, कब नहीं। दूसरा- इनकी बुकिंग के लिए पूरी प्रोसेस और पेमेंट का इंतजाम भी इसी पोर्टल से हो जाएगा।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलाें के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस वेब पोर्टल के साथ इसका ऐप भी लॉन्‍च किया। उन्होंने बताया कि संपदा निदेशालय की चार वेबसाइट gpra.nic.in, eawas.nic.in, estates.gov.in, holidayhomes.nic.in थीं। दो मोबाइल ऐप m-Awas और m-Ashoka5 भी थे। इन सभी को नए वेबपोर्टल और उससे संबंधित ऐप में मर्ज कर दिया गया है। यानी इन चार अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पहले जो सुविधाएं मिल रही थीं, वे सभी अब एक जगह मिल जाएंगी।

पोर्टल से जुड़ी सरकारी संपत्तियां और सुविधाएं

  • 40 स्थानों पर 1,09,474 गवर्नमेंट क्वार्टर उपलब्ध हो सकेंगे।
  • 28 स्थानों पर 45 ऑफिस कैम्पस, यहां 1.25 करोड़ वर्गफीट ऑफिस स्पेस मिल सकेगा।
  • 62 स्थानों पर 1,176 हॉलिडे होम हैं, इनमें रूम/सुइट मिल सकेंगे।
  • विज्ञान भवन जैसे स्थलों की बुकिंग हो सकेगी।
  • सामाजिक कामों के लिए सरकार के उपलब्ध अन्य स्थलों की भी बुकिंग हाे पाएगी।

नई व्यवस्था से ये लाभ

  • एक ही जगह सभी सुविधाएं
  • आवेदनाें की लाइव ट्रैकिंग
  • संपत्तियों के उपयोग और सेवाओं की रियल टाइम पर जानकारी
  • ऑटोमेटिक प्रोसेस से दखलंदाजी में कमी और पारदर्शिता बढ़ाना
  • सभी प्रकार के पेमेंट और बैलेंस को डिजिटल मोड के जरिए कैशलेस जमा सुविधा
  • शिकायत दर्ज करने, दस्तावेज पेश करने और वर्चुअल सुनवाई में पेश होने के लिए ऑनलाइन सुविधा
  • लागत में कमी, दफ्तराें के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सरकारी संपत्तियों की बुकिंग के लिए पूरी प्रोसेस और पेमेंट का इंतजाम इसी पोर्टल से किया जा सकेगा।


from Dainik Bhaskar /local/delhi-ncr/news/a-portal-with-the-help-of-which-indian-government-properties-can-also-be-booked-for-events-like-marriage-and-marriage-128053549.html

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...