Header logo

Sunday, August 2, 2020

संक्रमण में टॉप-3 राज्यों में 24 घंटे के अंदर जितने मरीज बढ़े उससे ज्यादा ठीक हो गए; देश में अब तक 17.51 लाख केस https://ift.tt/3k5remY

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख 51 हजार 919 हो गई है। आंकड़ा लगातार 3 दिन से 54 हजार से ज्यादा बढ़ रहा है। शनिवार को 54 हजार 865 केस आए। राहत की बात ये है कि 51 हजार 232 मरीज ठीक भी हो गए। 852 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में टॉप-3 राज्यों की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में जितने नए मरीज बढ़े, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए।

5 राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश: राज्य में 24 घंटे में 808 संक्रमित बढ़े। यह लगातार चौथा दिन था जब 800 से ज्यादा केस आए। सबसे ज्यादा भोपाल में 168 मरीजों की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद जबलपुर में 125 और इंदौर में 120 नए केस मिले। राज्य में अब तक 32,614 केस आ चुके हैं।

राजस्थान: राज्य में बीते 24 घंटे में 1160 नए मामले सामने आए। 823 ठीक हो गए। 14 मरीजों की मौत हुई। इनमें जयपुर में 7, नागौर और भीलवाड़ा में 2-2, कोटा, पाली और जोधपुर में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 207 केस अलवर में आए। इसके बाद जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, भरतपुर में 64, धौलपुर में 60, बाड़मेर में 59 मरीज मिले। बीकानेर में 48, जालौर और भीलवाड़ा में 47-47, अजमेर में 32, जालौर में 30, गंगानगर में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, झालावाड़ में 18, नागौर में 16, हनुमानगढ़ में 15, दौसा और बूंदी में 15-15, चित्तौड़गढ़ में 14, सवाई माधोपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा में 11-11 मरीज मिले। जैसलमेर में 8, झुंझुनूं में 8, टोंक में 5, चूरू में 2, बारां में 1 केस आया।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में राज्य में 9,601 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक 4.31 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.66 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.49 लाख का इलाज चल रहा है। 15,316 लोगों की मौत हो चुकी है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने आरोप लगाया है कि शहर में संदिग्ध रूप से कोविड-19 से हुई कम से कम 400 मौतों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। ये मौतें ससून जनरल अस्पताल और शहर के निजी अस्पतालों में हुईं हैं।

बिहार: बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब हर जिले में एक टोल फ्री नंबर होगा, जिसमें 10 हंटिंग लाइन होंगी। इन पर डॉक्टर और टेलीफोन ऑपरेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। इनसे सेहत से जुड़ी सलाह ली जा सकती है। राज्य में बीते 24 घंटे में 3,521 नए केस मिले। यहां अब तक 54,508 केस आ चुके हैं। इनमें से 35,473 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,807 नए मामले सामने आए हैं। 47 लोगों की मौत हुई और 2471 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 89,048 केस आ चुके हैं। 1,677 लोगों की मौत हो चुकी है, 36,037 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 51,354 लोग ठीक हो चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-2-august-2020-127576949.html

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...