Header logo

Monday, March 30, 2020

कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने के बीच सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 857 अंक नीचे और निफ्टी 284 अंक नीचे खुले https://ift.tt/2xyvnMy

मुंबई. शुक्रवार को गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 857 नीचे खुलकर 28957 पॉइंट पर है। इसी तरह निफ्टी भी 284 अंक नीचे 8375 पर कारोबार कर रहा है। 21 दिन के लॉकडॉउन के बाद अर्थव्यवस्था और आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार और आरबीआई ने कई कदमों की घोषणा की है।आरबीआई रेपो रेट घटाने के साथ ईएमआई पेमेंट तीन महीने आगे बढ़ाने की घोषणा की थी।

शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी। बेरोजगारी बढ़ने की आशंका के चलते डाउ जोंस और दूसरे बाजार दबाव में दिखे। डाउ जोंस 4.06% या 915.39 अंक नीचे 21,636.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट 3.79% या 295.16 पॉइंट नीचे 7,502.38 पर बंद हुआ था। इसी तरह एसएंडपी भी 3.37% नीचे रहा था। कारोबार समाप्त होने के समय एसएंडपी 88.60 अंक नीचे 2,541.47 पॉइंट पर रहा।

आरबीआई के बड़े कदमों के बावजूद शुक्रवार को बाजार गिरे थे
सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भर रहा था। सेंसेक्स 801.04 अंक और निफ्टी 307.65 पॉइंट ऊपर खुलने में कामयाब रहे थे, लेकिन 11 बजे के बाद बाजार बंद होने तक उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में 0.75% की कटौती की गई है, इसके बाद भी बाजार में बढ़त देखने को नहीं मिली। इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स ने 1410.99 अंक की बढ़त के साथ 29,946.77 पर और निफ्टी ने 323.60 अंक की बढ़त के साथ 8,641.45 पर कारोबार खत्म किया था।

लाइव अपडेट्स

09:24 AM सेंसेक्स 851 अंक नीचे 28,964.22 पर और निफ्टी 218.20 पॉइंट नीचे 8,442.05 पर कारोबार कर रहा है।

09:13AM

मार्केट प्री-ओपन के समय 589 अंक तक नीचे गया
मार्केट प्री-ओपन के समय 589 अंक तक नीचे गया


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE Live Updates| sensex opens up with 857 pionts and NSE opens up with 284 points know latest share market updates, sexsex live, Nse live updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QPBtz1

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...