Header logo

Sunday, May 24, 2020

बड़गाम में लश्कर के मुख्य सहयोगी समेत 3 गिरफ्तार, इस इलाके में 9 दिन में 8 आतंकी और मददगार पकड़े गए https://ift.tt/2LR2SxF

कश्मीर के बड़गाम में पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगीवसीम गनी को गिरफ्तार किया है। वह बीरवाह का रहने वाला है।वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है। ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराते थे। इसके अलावा, इन्हें शरण देते थे।

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने 16 मई कोबड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

सुरंग जहूर वानी के घर से 500 मीटर की दूरी पर थी

  • पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। उस वक्त ऐसा बताया गयाकि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।
  • पुलिस ने बताया कि वानी और उसके चार सहयोगी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था।
यह सुरंग गिरफ्तार किए गए आतंकी जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Indian Army arrested a top LeT terror associate Wasim Ganie along with 3 over ground workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AXyG1B

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...