Header logo

Tuesday, April 28, 2020

सिंगापुर के शोधकर्ताओं का आकलन- दुनिया से 100% कोरोनावायरस का खात्मा इस साल 9 दिसंबर तक, भारत में 26 जुलाई तक समाप्त होगा https://ift.tt/2W2beXY

रिसर्च डेस्क. कोरोनावायरस से दुनिया त्राहीमाम कर रही है। अब तक दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। आधी आबादी घरों में कैद है। इस सबके बीच कुछ देशों में लॉकडाउन में ढील भी दी जा रही है। लेकिन लोगों के जेहन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कोरोना से दुनिया को मुक्ति कब मिलेगी? लॉकडाउन पूरी तरह खत्म कब होगा? हम पहले जैसी जिंदगी फिर से कब जी पाएंगे? इन्हीं सवालों के बीच में सिंगापुर से एक उम्मीदों वाली खबर आई है।
सिंगापुर यूनिवर्सिटि ऑफटेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया है कि दुनिया से कोरोनावायरस कब तक खत्म हो जाएगा। अध्ययन के मुताबिक दुनिया के सभी देशों से कोरोना का अंत 9 दिसंबर 2020 तक हो जाएगा। भारत से यह पूरी तरह 26 जुलाई तक खत्म हो जाएगा। अमेरिका में 27 अगस्त तक खत्म होने का अनुमान है। इसी तरह स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक पूरी तरह से कोरोना सामाप्त होगा।


शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना खत्म होने के तीन अनुमानित समय, पर थोड़ा-बहुत बदलाव भी संभव
शोधकर्ताओं ने इस महामारी के समाप्त होने के तीन अनुमानित समय बताए हैं। इसके मुताबिक कोरोना 97 फीसदी तक कब खत्म होगा, 99 फीसदी और फिर 100 फीसदी तक कब खत्म होगा। इसे ग्राफ के जरिए समझाया है। दुनिया के हर देश से कोरोना खत्म होने का संभावित समय भी बताया है। हालांकि शोधकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया है कि उनके अनुमान की समय सीमा में थोड़ा-बहुत परिवर्तन संभव है। क्योंकि अनुमान के मुताबिक चीन में कोरोना खत्म होने का समय 9 अप्रैल 2020 बताया गया था। इसी दिन चीन ने वुहान में लॉकडाउन को खोला था। हालांकि चीन में अभी भी कुछ मामले आ रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या ज्यादा नहीं है।


दुनिया से कोरोना के 97% केस 30 मई तक और 99% मामले 17 जून तक समाप्त हो जाएंगे
शोधकर्ताओं ने यह आकलन दुनियाभर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर किया है। इसके मुताबिक दुनिया से कोरोना के 97% केस 30 मई तक, 99% केस 17 जून तक और 100% मामले 9 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएंगे। भारत से कोरोना के 97% केस 22 मई तक, 99% केस 1 जून और 100% मामले 26 जुलाई 2020 तक समाप्त हो जाएंगे। अगर बात अमेरिका की करें, तो यहां पर कोरोना के 97% केस 12 मई तक, 99% केस 24 मई तक और 100% केस 27 अगस्त 2020 तक खत्म होने का अनुमान है।

  • ग्राफ के जरिए समझिए कि दुनिया और 10 प्रमुख देशों में कोरोना के अंत का अनुमानित समय क्या है-



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus End Date In India | When Will Coronavirus End Date In India USA China Italy and World as Per Singapore University


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W5CWTw

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...