उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर उत्तर प्रदेश में कोरोना के 177 नए मरीज आए जिससे मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1793 तक पहुंच गई है। इसमें एक्टिव केस 1505 हैं। उप्र में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पॉजिटिव आए मरीजों में 1040 जमाती शामिल हैं। इस बीच वाराणसी में जहां शनिवार देर रात को सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं महाराष्ट्र से झांसी लौटे श्रमिकों को बार्डर से वापस लौटा दिया गया।
वाराणसी में सात पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शनिवार देर शाम 95 रिपोर्ट बीएचयू से प्राप्त हुई थी जिसमें 87 नेगेटिव आयी हैं। 7 पुलिसकर्मियों में 1 उपनिरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबल शामिल हैं। ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। इनमें से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के सिम्पटम आये थे। उसके बाद चौकी के कुछ और पुलिस कर्मियों को भी खांसी , बुखार के सिम्पटम आये। ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे।
झांसी : कोरोना संकट के मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र में फंसे यूपी के लाखों प्रवासी मजदूर वाहनों में छिपकर अपने घर लौट रहे हैं। हैरत की बात है कि वे 2 स्टेट पार करके झांसी तक कैसे पहुंच रहे हैं। वे रास्ते में कई बार पुलिस चेकिंग का सामना करते हुए यूपी-एमपी बॉर्डर तक पहुंच गए। इतना लंबा सफर तय करने के बाद जब वे यूपी बॉर्डर पर पहुंचे तो जनपद पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया गया।
आगरा; जिले में शनिवार को ताजगंज की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। सांस की बीमारी थी। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि मरीज ने दम तोड़ दिया। यह नौवीं मौत है। उधर शनिवार को दूधिया और सब्जी विक्रेता सहित 23 और संक्रमित मिलने से कुल संख्या 371 हो गई। इस बीच आगरा में लॉकडाउन के दौरान भी लोग गाडियों से बाहर निकल रहे हैं।। यहां के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
भाजपा विधायक का गांव बना हॉटसपॉट
मुजफ्फरनगर जनपद में जानसठ के गांव कवाल की मस्जिद में क्वारंटीन किए गए दिल्ली निवासी दो जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खतौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम सैनी के इस गांव को चारों ओर से सील कर दिया है। गांव के सभी रास्तों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/uttar-pradesh-up-coronavirus-cases-outbreak-live-lucknow-agra-noida-meerut-ghaziabad-varanasi-kanpur-bareilly-mathura-latest-today-news-127246717.html
No comments:
Post a Comment