Header logo

Tuesday, April 28, 2020

जयपुर में डिलीवरी के महज 5 घंटे बाद कोरोना पॉजिटिव मां की मौत, अब 2 दिन की बच्ची परिवार के साथ क्वारैंटाइन https://ift.tt/2VFBMiB

राजस्थान में कोरोना ने एक नवजात से मां को छीन लिया। बच्ची का जन्म रविवारको जयपुर के एक निजी अस्पताल मेंहुआ, लेकिन इसके 5 घंटे बाद ही उसकी मां की मौत हो गई। अगले दिन महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब दो दिन की बच्ची को परिवार के साथ क्वारैंटाइन किया गया है। घटनाक्रम में पिता की बेबसी कुछ ऐसी रही किसोमवार शाम को पत्नी को दफनाने के बाद उसने घर से दूध लाकर भूख से बिलख रही बच्ची को पिलाया।

बच्ची के पिता शफीक ने नम आंखों के साथभास्कर के रिपोर्टर इमरान खान से कहा, ''7 महीने पहले की ही तो बात है। उसने जब पहली दफा बताया था- गुड न्यूज आने वाली है। किलकारियों का सोच कर ही मन नाच उठा था। पहली औलाद की खुशी पत्नी राणो की आंखों में साफ चमकने लगी थी। सार-संभाल में वक्त बीता तो डॉक्टरों ने बताया कि अप्रैल के चौथे हफ्ते यानी रमजान के पाक माह में ही खुदा की नेमत बरसेगी। राणो हर दिन अल्लाह का शुक्र मनातीं। 25 अप्रैल की रात को उसे दर्द उठा तो अस्पताल ले आए।''

'गोद में बच्ची थी और सामने बीवी की लाश'

''पहली औलाद और उस पर कोरोना के बीच मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। इसीलिए हैसियत से ऊपर प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाने की सोची। 26 अप्रैलकी सुबह किलकारी गूंजी तो भी शुक्र जुबां पर ही थी, मगर तकदीर में शायद कुछ और ही लिखा था। राणो की तबीयत बिगड़ी और उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा। इस पर उसे सरकारी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने कहा- अब वो नहीं रही। सिर पर पहाड़-सा टूट गया। गोद में बच्ची थी और सामने बीवी की लाश। सोचा- अल्लाह मेरे साथ ही ऐसा क्यों? 27 की दोपहर पुलिस का फोन आया कि राणो कोरोना संक्रमित थी। डर और बढ़ गया। बच्ची परिवार के साथ क्वारैंटाइन है। सोमवार शाम को राणो को दफनाने के बाद घर से दूध लाकर भूख से बिलख रही बच्ची को पिलाया। कोरोना के बुरे साए ने मेरी बच्ची के सिर से उसकी मां की छांव छीन ली। अब अल्लाह से मासूम की सलामती की दुआ ही कर रहा हूं।''



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बच्ची के पिता ने कहा- कोरोना के बुरे साए ने मेरी बच्ची के सिर से उसकी मां की छांव छीन ली, अब अल्लाह से मासूम की सलामती की दुआ ही कर रहा हूं।


from Dainik Bhaskar /local/rajasthan/jaipur/news/corona-positive-mother-dies-just-5-hours-after-delivery-in-jaipur-quarantine-now-with-2-day-old-baby-family-127255315.html

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...