Header logo

Wednesday, April 29, 2020

रिकवरी रेट बढ़ा, मृत्यु दर घटी, वेंटिलेटर भी 90% खाली, क्वारैंटाइन से घर पहुंचे 1401 https://ift.tt/3bOuzSZ

(संजय गुप्ता )शहर में मंगलवार को 94 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दोकी मौत हो गई। मृतकों में एमजी रोड निवासी राधेश्याम और अनूप नगर निवासी अब्दुल मंसूरी शामिल हैं। वहीं, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 48 कोरोना संक्रमितों को जबकि दो को चोइथराम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह 1 दिन में डिस्चार्ज होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। डिस्चार्ज हुए मरीजों में 7 साल की बच्ची जेबा चोटानी से लेकर 65 साल की बुजुर्ग बिल्किस बी भी शामिल हैं। सभी मरीजों का फूल हार से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट ने सब को बधाई देते हुए ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान देने की भी अपील की है।अच्छी खबर ये है कि शहर में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है और मृत्यु दर घटी है। इसका असर यह हुआ कि अस्पतालों में 90%वेंटिलेटर खाली पड़े हैं। क्वारैंटाइन केंद्र के प्रभारी और आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि पीक समय हमारे 46 क्वारैंटाइन केंद्रों में2471 तक लोग पहुंच गए थे, लेकिन इसमें से 1401 घर चले गए हैं, वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते 402 अस्पताल शिफ्ट हुए। अब केंद्रों में केवल 668 लोग ही हैं।

ठीक हुए मरीज

  • इंदौर, 14 अप्रैल 6.3%,586 में से 37 डिस्चार्ज
  • इंदौर, 28 अप्रैल 12.90%, 1372 में से 177 डिस्चार्ज
  • भोपाल 30.34%,458 में से 139 डिस्चार्ज
  • मप्र 15.79%, 2387 में से 377 डिस्चार्ज।

मृत्यु होने की दर

  • 14 अप्रैल को मृत्यु दर 6.3%,(586 में से 39 की मौत)
  • 28 अप्रैल मृत्यु दर 4.59%,(1372 में से 63 की मौत)
  • गंभीर मरीज- अभी भर्ती 1089 मरीज में से 43 की हालत गंभीर है, यानी 3.9 फीसदी गंभीर है।

आईसीयू, वेंटिलेटर की स्थिति

  • 77 वेंटिलेटर शहर में,9 का उपयोग, 91% खाली।
  • 113 बायपैप, 38 खाली
  • 309 आईसीयू बैड 94 खाली, करीब 30 फीसदी खाली है।
  • 1895 आईसोलेशन बैड 858 यानी आधे से ज्यादा खाली है।

क्वारैंटाइन हाउस से निकले लोग

  • पीक समय हमारे 46 क्वारैंटाइन केंद्रों में2471 तक लोग पहुंच गए थे, लेकिन इनमें से 1401 घर चले गए हैं।
  • दो दिनों मेंनए सैंपल में पॉजिटिव आने की दर 10 से 11 फीसदी है, वहीं पुराने सैंपल जो 12 से 22 अप्रैल के बीच लिए गए इसमें 20 से 24 फीसदी तक पॉजिटिव आए हैं।

सात साल की जेबा और एक साथ स्वस्थ होकर घर गए लोगों की सबसे बड़ी तादाद

इंडेक्स अस्पताल से 48 व चौइथराम से कोरोना के 2 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। माता-पिता के साथ इंडेक्स में भर्ती रही 7 साल की जेबा चोटानी भी इनमें थीं। उसने कहा-छोटे जुड़वा भाइयों की बहुत याद आती थी। खिला तो नहीं पाऊंगी पर आज कम से कम उनको ठीक से देख तो लूंगीं। सब घर में संभल कर रहें ताकि यहां न आना पड़े।

अरबिंदो में 3 को प्लाज्मा चढ़ाया, दो की रिपोर्ट निगेटिव

अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में 2 दिन पहले जिन तीन संक्रमित को प्लाज्मा चढ़ाया गया था, मंगलवार को उनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी बीच एक और व्यक्ति के प्लाज्मा डोनेट करने के बाद देर रात चौथे व्यक्ति पर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। डॉ. रवि डोशी के मुताबिक कोरोना संक्रमित पर प्लाज्मा थेरेपी के अंतिम परिणाम आने में अभी समय लगेगा।लेकिन, शुरुआती संकेत आशा जनक रहे हैं।

प्लाज्मा देने के बाद आरामदायक स्थिति में मरीज- डॉ. डोशी

डॉ. रवि डोशी के मुताबिक तीनों पहले के मुकाबलेतुलनात्मक रूप से आरामदायकस्थिति में है। पहले के मुकाबले कम ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में आईडीए इंजीनियर कपिल भल्ला और अनीश जैन मे संक्रमण निगेटिव आया है। तीसरे संक्रमित की रिपोर्ट आना बाकी है। अरविंदो के डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि तीनों संक्रमितों को प्लाज्मा का दूसरा डोज भी दे दिया गया है। इसी बीच साईं धाम कॉलोनी के करण सिसोदिया के प्लाज्मा देने के बाद मंगलवार देर रात चौथे मरीज पर भी प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 48 कोरोना संक्रमितों को और दो को चोइथराम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W0NseE

No comments:

Post a Comment

What is NHS Medical? A Comprehensive Guide

The National Health Service (NHS) is a cornerstone of the United Kingdom’s healthcare system, providing a wide range of medical services to...